अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान
नोएडा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज जिले के समस्त आबकारी निरीक्षकों एवं प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षकों द्वारा अशोकनगर,14A एवं कोंडली में दिल्ली की तरफ से वाहनों की चेकिंग की गयी तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर सेक्टर 14A में दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति बलेनो वाहन संख्या UP16BU7001 से 24 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड की विदेशी मदिरा के साथ 2 अभियुक्त मनोहर पुत्र डालचंद व सागर पुत्र सचिन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के अंतर्गत जेल भेजा गया, साथ ही साथ मयूर विहार स्थित शराब विक्रेता कंपनी ट्राइडेंट कैम्पर लिमिटेड के डायरेक्टर व सेल्समैनों के विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज कराया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह, गौरव चन्द राहुल सिंह व सुमित यादव द्वारा सेक्टर 14A पर चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो गाड़ी वाहन संख्या संख्या UP14BX8380 से पेटी कुल 24 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड की शराब बरामद हुई एवं 3 व्यक्तियों संजय सिंह गोसाई पुत्र लक्ष्मण सिंह गोसाई जयप्रकाश पुत्र लालचन्द, संदीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह को आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के अधीन गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया एवं दिल्ली की शराब विक्रेता कंपनी ट्राइडेंट कैम्पर लिमिटेड के डायरेक्टर व सेल्समैनों के विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज कराया गया तथा जनपद गौतमबुद्ध नगर में 2 वाहनों से 4 पेटी शराब बरामद करते हुए 5 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।