पति वीर साहू की इस हरकत पर भड़की हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी! कहा - 'बेकार है ये...', वीडियो देख हैरान हुए फैंस
नई दिल्ली, जेएनएन। एaज्हa ण्प्दल््प्arब् थ्aूोू न्न्ग्द : हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी आज एक बड़ा नाम हैं। सपना का हर गाना आते ही वायरल हो जाता है। एक्टिंग के साथ सपना सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन सपना की तस्वीरें और रील्स इंटरनेट पर तहलका मचाते हैं। इसी बीच सपना का एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पति वीर साहू पर भड़की नजर आ रही हैं। सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। यहां देखें वीडियो...
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सपना अपने पति वीर साहू के साथ देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना ट्रैक्टर में बैठकर गांव के खेतों में घूमती दिख रही हैं। ट्रैक्टर पर बैठकर सपना अपने पति वीर पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। सपना उन्हें कहती हैं, 'ड्राइवर बकवास है, मेरा ड्राइवर बेकार है, मेरा ड्राइवर बेवकूफ है। देखकर चला लें..भाड़ा नहीं देंगे। पोरस के पापा देखकर चला लो।' इसके बाद आप देख सकते हैं कि सपना एक बड़ा का बड़ा सा गट्ठर उठाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वो ऐसा नहीं कर पातीं।
हमेशा की तरह ही सपना चौधरी के इस वीडियो के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अपने बड़े भाई वीर और सपना जी से एक ही बात सीखने को मिलती है , कि आदमी कितना भी बड़ा बन जाए लेकिन अपनी संस्कृति और अपनी जन्म भूमि से जुड़े काम नही भूलने चाहिए !' वहीं एक दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है, 'सपना जी, हम जमींदार तो ऐसे ही हैं।'तो एक ने लिखा, 'ड्राइवर बदल दो।' ऐसे कई सारे कमेंट्स सपना के इस वीडियो पर आ रहे हैं।