पूज्य संत आसाराम बापू की अति शीघ्र कारागार से रिहाई को लेकर माघ मेले में संतों ने भरी हुकार
सभी संत समाज ने केंद्र सरकार से मांग की अतिशीघ्र पूज्य संत आसाराम बापू की कारागार से रिहाही हो गौ गीता गंगा गायत्री संतो पर हो रहे अत्याचार पर सेक्टर 5 माघ मेला प्रयागराज में बुधवार को संत सम्मेलन व मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम सनातन संस्कृति रक्षा दल द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जगतगुरु शंकराचार्य त्रिकाल भवन्ता सरस्वती महाराज ने केंद्र सरकार से मांग की पूज्य श्री संत आसाराम बापू की अवस्था को देखते हुए उनकी अति शीघ्र कारागार गृह से रिहाई हो। उन्होंने गौ गीता गंगा गायत्री संतो हो रहे अत्याचार को लेकर कडा रुख अपनाया कहा कि भाजपा सरकार ने अयोध्या राम मंदिर काशी विश्वनाथ एवं धार्मिक मंदिरों के कायाकल्पों का विकास किया परंतु संतो के प्रति अपनी संवेदना रखनी होगी जिससे समाज की दिशा दशा परिवर्तन होगी। परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष सुदर्शन महाराज ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने संत आसाराम बापू की रिहाई को लेकर केंद्र सरकार से मांग की है। विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार संत प्रमुख प्रतापपुर प्रखंड के आचार्य दिनेश आचार्य ने बापू के अति शीघ्र रिहाही की सरकार से मांग की है। स्वामी हरिरानंद महाराज ने कहां की हमारी सरकार बनने पर बापूजी की जल्द से जल्द रिहाही
कराऊंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु शरण दास ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर संत आसाराम बापू का केस को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पहले कलम से उनको कारावास से मुक्ति कराऊंगा। अशोकानंद महाराज ने आसाराम बापू को केंद्र सरकार से अति शीघ्र रिहा करें। आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले बापूजी जेल से बाहर रहे। स्वामी घनश्यामानंद महाराज ने कहा बापू पूरे भारत भर में हर वक्त बीजेपी सरकार का सहयोग किये। 2024 में चुनाव में आसाराम बापू को कारागार गृह से छोड़ देना चाहिए कार्यक्रम में सभी संतो ने एक स्वर में अपनी हुकार लगाते हुए आवाज लगाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधे मोहन क्षितिज सोनी शैलेंद्र सोनी महेंद्र प्रसाद यादव महेश युवा सेवा संघ मनोज प्रयागराज संचालक बलदाऊ महाराज आदि संत मौजूद रहे